उदयपुर से चित्तोड के रास्ते पर एयरपोर्ट रोड पर किरकी चौकी से बाये हाथ पर अकोला जाने वाली सडक पर तानागाँव पडता है। कानलखेडा की पहाडी पर मंदिर है।
उदयपुर से ७० कि.मी. दूर नाथद्वारा से माऊली, फतेहनगर, आकोला होते हुए ६५ कि.मी. दूरी पर है। नाथद्वारा में प्रसाद एवं वाहन की सुविधा अधिक है। बिजासन माता के नाम से स्थानीय लोग भी जानते है।