Social Activities

कुलदेवी बधरमाताजी धाम में  भक्त निवास निर्माण कार्य प्रगति की और :-

चितोड़गड :- सोमानी, मर्दा, बागड़ी, गदिया, छापरवाल ,थिरानी, दुजारी, हिंगड़,बिल्या मक्कड़, परसावत, मेनानी, मेहेनानी, कसेरा ई आदि अन्य कई माहेश्वरी खापौ की कुलदेवी बधर माताजी का धाम चितोड़गड़ ,उदयपुर और नाथद्वारा  से लगभग 70  किमी तथा विश्व प्रसिद्ध श्री साँवरिया सेठ से 40 किमी, ताना गाँव की पहाड़ी पर स्थित है .यह मंदिर आज से लगभग 70 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया . कुलदेवी बधर माता को स्थानीय लोग बिजासन (बिजासनी) माताजी के नाम से भी जानते है . स्थानीय लोगो का आस्था का प्रमुखस्थान है और लोगों की मान्यता है कि मंदिर में निर्मित दो खिड़ीकियो (उसे बारिया कहते हैं)से कोई भक्त परिक्रमा कर लेता है तो उसकी शारीरिक -मानसिक बीमारियां समाप्त हो जाती है.
अलीराजपुर के स्व .श्री रामचन्द्रजी सोमानी के स्वप्न में कुलमाता के स्वरूप में माताजी ने दृष्टांत दिया. तभी से यंहा पर सोमानी परिवार का जाना आना शुरू हो गया .आगे जैसे जैसे माताजी का प्रसार होता गया, भक्तो का आवागमन बढ़ता गया . आज यंहा पर श्री बधर माता आध्यात्मिक एवम संस्कृतिक सेवा ट्रस्ट कार्यरत है . जिसके अंतर्गत भक्तों के सुविधा हेतु भक्त निवास का संचालन किया जा रहा है . जहां भक्तों की आवास -भोजन की निःशुल्क के साथ कन्या भोजन,भोग की व्यवस्था भी है . 
ट्रस्ट की और से पिछले 15 वर्षों से ओमप्रकाशजी सोमानी व्यवस्थापक के रूप कार्यरत है .
शुरुआत में पहाड़ी पर स्थित कुलदेवी मंदिर जाने की रोड़ अविकसित थी , गाड़ी ऊपर ले जाने में भारी कठिनाई होती थी . ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री गोविन्दलालजी गदिया चितौड़गढ़ के प्रयत्नों से राजस्थान सरकार द्वारा सीमेंट रोड की मान्यता प्राप्त हुई .स्थानीय श्री भगवतीलालजी हिंगड़ के सराहनीय प्रयत्नों से सीमेंट रोड का कार्य आज लगभग पूर्णता की और है .
भक्तों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक भक्त निवास का निर्माण कार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदरजी सोमानी औरंगाबाद (महा) सचिव  मन मोहनजी बागड़ी मुंबई के नेतृत्व में शुरू हुआ .ट्रस्ट ने आगामी गोपाष्टमी तक ग्राउंड प्लोर के उदघाटन का लक्ष रखा है.
पहली  छत का काम पूर्ण हो गया है . ट्रस्ट ने इस वर्ष का सामूहिक जागरण स्वयं की छत के नीचे ही करने का मानस हैं. अध्य्क्ष और सचिव भक्तों से मिल कर उन्हें प्रोजेक्ट की जानकारी देकर धन संग्रह का कार्य अध्यक्ष कर रहे है , जिसे बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं. कपासन निवासीश्री देवेन्द्रजी सोमानी का निर्माण कार्य को मार्गदर्शन मिल रहा है . 
कुलदेवी संबधित किसी भी जानकारी हेतु श्री श्यामसुंदर सोमाणी..(91 98230 41992) श्री मनमोहन बागडी ……..(93242 78542)श्रीगोविंद सोमानी हैदराबाद 9394858498 , श्री पूरण मर्दा मालेगांव 89993 08378 से तथा ट्रस्ट व्यवस्थापक ओमप्रकाश सोमानी 08107150661 से संपर्क कर सकते है .
आने वाले दिनों में पूना, मुम्बई, जोधपुर, सूरत ,इंदौर, जयपुर, दिल्ली, कलकता आदि शहरों में कुलदेवी माताजी के जागरण का कर ,स्थानीय सेवा समिति का गठन भी किया जाएगा। हैदराबाद भीलवाड़ा और जोधपुर में सेवा समिति कार्यरत हैं। ट्रस्ट सभी भक्तों से निवेदन ygy करता हैं कि सपरिवार कूलदेवी के दर्शन हर साल करके, ट्रस्ट के सदस्य और भमाशाह बनने के लिए अग्रसर रहें। ये जानकारी कुलदेवी बधर माता ट्रस्ट के सह सचिव गोविंद सोमानी (हैदराबाद ) ने दियी,

कार्य कारिणी सभा

तारीख 23जून को एक कार्य कारिणी सभा, पुराने भक्त निवास ,ताना गांव पर  बुलाई गई है.
जिसके  विषय इस प्रकार है :-
1) 31 मार्च 2024 तक का आय व्यय का ब्यौरा  प्रस्तुत करना और उसे मंजूर करना।
2) आज तक नए भक्त निवास के निर्माण एवं सड़क निर्माण के बारे में पूरी जानकारी देना.
3) भक्त निवास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सुंदर हो इसके लिए कोष इकट्ठा करना .
4) दीवाली के बाद गोपाष्टमी को  नए भक्त निवास का उदघाटन एवं सतचंडी यज्ञ हो , इसकी पूरी योजना तैयार करना.
5) अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से 
🙏🙏
श्री बधर माता आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट
कानन खेड़ा, ताना गांव ‘
जिला चित्तौड़ ,राजस्थान.
सचिव:-
मनमोहन बागडी
अध्यक्ष:-
श्याम सुंदर सोमानी

श्री रामवतारजी सुरेशजी सोमाणी बरोडा व परिवार मातेश्वरी कुलदेवी के दर्शन हेतु पधारे।

।। जय जगदंब ।।

Contact Info

©2025 by Shri Badharmata Adhyatmik Evam Sanskrutik Trust.